कोडरमा, दिसम्बर 1 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि । सतगावां थाना क्षेत्र के ग्राम सैलरी में सर्पदंश की घटना में एक 18 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान कृष्ण कुमार, पिता अनिल यादव, निवासी ग्राम सिलारी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, कृष्ण कुमार अपने घर के पास बैठा हुआ था, तभी अचानक एक जहरीले सर्प ने उसे काट लिया और झाड़ियों में चला गया। स्थिति बिगड़ने पर परिजनों ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...