कौशाम्बी, अगस्त 7 -- मंझनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सरायअकिल थाना क्षेत्र के बहुंगरी गांव निवासी एक युवक की गुरुवार भोर सर्प दंश से मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है। बहुंगरी निवासी 30 वर्षीय मनोहर का बेटा पितंबर लाल किसानी करता था। बुधवार की रात घर पर वह जमीन में ही बिस्तर बिछाकर सो गया। इस दौरान उसको सांप ने डस लिया। दर्द होने पर युवक की नींद खुली को उसने देखा कि सांप बिस्तर पर ही टहल रहा था। ऐसे में परिवार वालों ने डंडे से पीट-पीटकर सर्प को मार डाला। युवक को लेकर परिवार वाले रात भर झाड़-फूंक कराते रहे। आराम नहीं मिलने पर भोर में सरायअकिल सीएचसी लेकर गए। वहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चेकअप कर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के ...