मोतिहारी, जून 29 -- चिरैया। मिश्रौलिया गांव में अंधविश्वास की एक घटना सामने आई है। विगत 25 जून बुधवार की आधी रात को अपने कमरे में सो रहे उक्त गांव निवासी स्व. कपिल राउत के 40 वर्षीय पुत्र सुनील राउत को एक विषैले सर्प ने डंस लिया। परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव को घर ले आए। इसके बाद परिजनों ने झाड़-फूंक का सहारा लिया। तीन दिनों से शव को जगह जगह ओझा- वैद्य के पास ले जाकर इलाज कराया जा रहा है। लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। आखिरकार परिजनों ने थक हारकर शनिवार को शव का दाह संस्कार करने का फैसला किया। मृतक को एक पुत्र एवं दो पुत्री है। वह अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। पत्नी मनावती देवी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की पुष्टि वार्ड सदस्य लक्ष्मी श्रीवास्तव ने की।

हिंदी हिन्द...