बक्सर, सितम्बर 8 -- पेज 4, डुमरांव, संवाद सूत्र। नया भोजपुर थाना क्षेत्र के नावाडेरा स्थित निषाद टोले में रविवार की रात सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में मातम पसर गया। मृतक की पहचान अजब चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार चौधरी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि युवक कानपुर में एक निजी कंपनी में कार्यरत था। वह छुट्टी में घर आया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया। बताया जाता है कि युवक रात्रि पहर खाना खाकर सो रहा था। इसी दौरान जहरीले सर्प ने उसे डंस लिया। इसकी जानकारी के बाद परिजनों में शोरगुल मचाया और तत्काल युवक को प्रतापसागर अस्पताल ले गए। लेकिन, उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर स्थानीय विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह पीड़ित परिजन...