अंबेडकर नगर, मई 3 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुतहरपारा गांव में सांप काटने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के सुतहरपारा गांव निवासी व्यास यादव पुत्र हजारी यादव की बीते गुरुवार की रात में खाना खाने के बाद अचानक तबीयत खराब होने लगी। बताया जाता है कि व्यास यादव को सांप ने काट लिया था लेकिन इसकी जानकारी उसे नहीं हो पाई। तबीयत खराब होने पर परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले गए लेकिन वहां पर सांप काटने की वैक्सीन उपलब्ध न होने पर परिजन उसे बसखारी स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज करते हुए जहर के पूरे शरीर में फैल जाने की बात कही। इलाज के बाद युवक को परिजन घर लाए, जहां पर देर रात में उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों...