पलामू, जुलाई 11 -- मेदिनीनगर। पलामू के सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पलामू जिले में सर्पदंश से मौत रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्धता से काम कर रहा है। मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अलावा सभी सीएचसी में एंटी वेनम उपलब्ध है। सर्पदंश पीड़ित का बेहतर ईलाज के लिए शनिवार को जिले के सभी सीएचसी के प्रभारी चिकित्सकों और अन्य डॉक्टरों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रशिक्षण दिया गया है। अगली कड़ी में मंगलवार को एमआरएमसीएच के डॉक्टरों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने कहा कि सर्पदंश की पूरी घटना की जांच की जा रही है। स्थिति स्पष्ट होगी तभी जिला स्वास्थ्य विभाग स्थितियों में सुधार के लिउ आवश्यक कदम उठाएगा। उल्लेखनीय है कि पलामू जिले में शुक्रवार को दो बच्चे समेत चार लोगों की सर्पदंश से मौत हो गई है।

हिंदी...