जमशेदपुर, जुलाई 15 -- टाटानगर रेल सिविल डिफेंस की ओर से सर्पदंश से हो रही मौतों की संख्या को कम करने के उद्देश्य से मानगो स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसमें सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि भारत में हर वर्ष लगभग 50 हजार लोगों की मौत सर्पदंश से होती है और इस आंकड़े में प्रति वर्ष 10 हजार की वृद्धि हो रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने राष्ट्रीय सर्पदंश रोकथाम एवं नियंत्रण योजना की शुरुआत की है। इसका लक्ष्य वर्ष 2030 तक सर्पदंश से होने वाली मौतों की संख्या को आधा करना है। उन्होंने बताया कि इसके लिए राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग को निगरानी प्रणाली मजबूत करने की दिशा में कार्य करने को कहा गया है। इस उद्देश्य से लोगों में जागरूकता बढ़ाने के साथ उन्हें बेहत...