श्रावस्ती, अक्टूबर 16 -- श्रावस्ती,संवाददाता। राहत आयुक्त उत्तर प्रदेश भानु चंद गोस्वामी के निर्देश पर चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 50 इमरजेंसी वार्ड चिकित्सकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के समापन सत्र की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वी के श्रीवास्तव, मास्टर ट्रेनर डॉ आशीष कुमार एवं डॉ राजेश सिंह ने चिकित्सकों को आधुनिक तकनीकी का प्रशिक्षण प्रदान किया। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उत्तर प्रदेश के प्रबंधक कार्मिक शांतनु द्विवेदी एवं सर्पदंश प्रोजेक्ट की सलाहकार काव्या शर्मा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का आनलाइन निरीक्षण किया। डॉ अशोक सिंह ने कि सर्पदंश में मृत्यु पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके इसलिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उपयोगी है। चिकित्सा विज्ञान...