कानपुर, सितम्बर 12 -- कानपुर देहात, संवादाता। शिवली कोतवाली क्षेत्र के मारग मैथा गांव के एक तीन साल के मासूम बच्चे की सर्पदंश से हुईं मौत के मामले में राज्यमंत्री ने गांव पहुंचकर उसके परिजनों को ढाढ़स बंधाया गई। इसके साथ ही उनको दैवीय आपदा मद से दी गई चार लाख रुपये की सहायता राशि की चेक भी प्रदान की। इसके साथ ही हर संभव मदद का भरोसा भी दिया। मारग मैथा गांव के रहने वाले राकेश कुमार के तीन साल के पुत्र अंश की गुरूवार रात में सर्प दंश से मौत हो गई थी। सूचना पर राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने गांव पहुंचकर परिजनों को ढाढस बंधाने के साथ हर संभव मदद का भरोसा दिया था। इसके साथ ही डीएम से फोन पर बात करने के बाद पीड़ित परिवार को दैवीय अपदा मद में सहायता दिलाने को कहा था। इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट, लेखपाल की जांच आख्या आदि की औपचारिकता के बाद दैवीय आ...