बिजनौर, जुलाई 11 -- धामपुर। चंचलपुर गांव में सात साल के बच्चे को सांप ने डंस लिया। परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी परिजन उसके जिंदा होने की आस में गांव सरकडा स्थित मंदिर पर अनुष्ठान कराया। तीन घंटे तक झाड़ फूंक कराने के बाद भी सफलता नहीं मिली। बच्चे को बचाने के दौरान गांव में तरह तरह की चर्चा बनी रही। चंचलपुर गांव के प्रदीप का 7 वर्षीय बेटा राघव गुरुवार दोपहर घर में बैठा मोबाइल देख रहा था। इस बीच एक सांप ने उसे डंस लिया। उसकी चीख पुकार सुनकर परिजन आए और उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले गए। चिकित्सक ने जांच के बाद राघव को मृत घोषित कर दिया। कुछ लोगों ने झाड़ फूंक कर बच्चे के जिंदा होने की बात कही तो परिजन उसे गांव सरकड़ा स्थित मंदिर पर ले गए। शुक्रवार को परिजनों ने पुजारी से अनुष्ठान...