धनबाद, जनवरी 29 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता गोविंदपुर के बागदूडीह निवासी मृतक मांडवी दासी के परिजन निर्मल कुंभकार को दो लाख रुपए प्रदान किया। बैंक ऑफ इंडिया ने यह राशि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दिया है। मांडवी दासी की मौत सांप के डंसने से हो गई थी। गोविंदपुर की तिलबानी पंचायत में आयोजित स्वाधार मेला में रिजर्व बैंक रांची कार्यालय के मैनेजर रोशन गिरिया ने चेक प्रदान किया। मौके पर अग्रणी जिला प्रबंधक धनबाद अमित कुमार, वित्तीय साक्षरता केंद्र धनबाद के जिला प्रभारी अमन दीप गुप्ता और जेएसएलपीएस के बीपीओ नवीन कुमार मौजूद थे। स्वाधार मेला-ग्रामीण वित्तीय समावेशन की ओर एक महत्वपूर्ण पहल में आए लोगों को बैंक से मिलनेवाली विभिन्न सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। वित्तीय साक्षरता केंद्र पूर्वी टुंडी के सहयोग से आयोजित इस मेले मे...