कोडरमा, नवम्बर 10 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के पुतोडीह ओला सतघरवा निवासी मंजू कुमारी (28 वर्ष), पति अजीत कुमार, सर्पदंश का शिकार हो गईं। जानकारी के अनुसार, महिला रविवार को अपने घर के समीप खेत में धान काटने जा रही थीं, इसी दौरान रास्ते में एक सांप ने डंस लिया। सर्पदंश के बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद खेत में मौजूद लोगों और परिजनों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां चिकित्सकों की तत्परता से उपचार किया गया, जिसके बाद उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि हाल के दिनों में क्षेत्र में सर्प दिखने की घटनाएँ बढ़ी हैं। लोगों से अपील की गई है कि खेतों और झाड़ियों में काम करते समय सावधानी बरतें तथा सर्पदंश की स्थिति में तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...