औरंगाबाद, नवम्बर 25 -- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में विषैले सांप के डंसने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान राजपुर गांव के सुखदेव राम की पत्नी राधिका देवी के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे राधिका शौच के लिए घर से पश्चिम दिशा में बधार गई थीं। इसी दौरान विषैले सांप ने उन्हें डंस लिया। महिला ने घर लौटकर परिजनों को घटना की जानकारी दी तब तक उसके मुंह से झाग निकलने लगा। परिजन उन्हें तुरंत सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजन रोने-बिलखने लगे। राजद नेता व जिला पार्षद अनिल यादव अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। परिजनों और जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत कोष के तहत मुआवजे की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...