बिहारशरीफ, जुलाई 30 -- पति ने एफआईआर दर्ज करने के लिए थाने में दिया आवेदन इस्लामपुर थाना क्षेत्र के महरोगोरैया गांव में हुई घटना अस्पताल लाने पर चिकित्सा प्रभारी ने कहा-नहीं है वैक्सिन मुखिया व ग्रामीणों के दबाव के बाद स्टोर से निकला वैक्सिन इस्लामपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र महरोगोरैया गांव में मंगलवार की देर शाम सांप ने एक महिला को डंस लिया। उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सा प्रभारी ने परिजनों से कहा कि वैक्सिन नहीं है। मजबूरी में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां महिला की मौत हो गयी। बाद में मुखिया व ग्रामीणों के दबाव के बाद अस्पताल के स्टोर से वैक्सिन निकाला गया। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर चिकित्सा प्रभारी डॉ. सत्यम प्रकाश व एक एएनएम के खिलाफ थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। मृतका श्रीकांत...