बेगुसराय, अगस्त 12 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। मालीपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय रानीचक में मंगलवार को भी ताला लटक रहा। विद्यालय में पठन-पाठन बंद है। सभी शिक्षक बीआरसी में अपना उपस्थिति बना रहे हैं। विदित हो की 8 अगस्त को मध्याह्न के समय क्लास रूम में सर्पदंश से षष्ठम वर्ग की छात्रा चांदनी कुमारी की मौत हो गई थी। उसके बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया था। शांति एवं सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी शिक्षकों को बीआरसी बुला लिया गया। प्रधानाध्यापक से शोकॉज किया गया है। अनुमंडल अधिकारी के निर्देश पर त्रिस्तरीय जांच कमेटी का गठन किया गया। बीपीआरओ सह बीईओ समीक्षा झा के मुताबिक बुधवार को जांच रिपोर्ट सौंपे जाने की संभावना है। जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी जाएगी। इधर, रानीचक के ग्रामीणों के द्वारा मंगलवार को अनुमंडल अधिक...