भभुआ, अगस्त 4 -- मसौढ़ा की किशोरी और तेनुआं गांव के युवक को लाया गया अस्पताल सदर अस्पताल के चिकित्सक दोनों को कर दिया हायर सेंटर रेफर (पेज तीन) भभुआ/चैनपुर, हि.टी। सर्पदंश से जहां एक युवती की मौत हो गई, वहीं एक किशोरी और एक युवक की हालत बिगड़ गई। मृतका 16 वर्षीया सोनम कुमारी चैनपुर थाना क्षेत्र के मझिगावां गांव निवासी रमेश राम की बेटी थी। परिजनों ने बताया कि सोनम रविवार की शाम में घर पर काम कर रही थी। इसी दौरान उसे सांप ने डंस लिया। हालांकि उसने सांप को मार दिया था। सोमवार की सुबह जब उसकी हालत बिगड़ने लगे तो इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। वहां कि चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके बाद शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। उधर, दुर्गावती थाना क्षेत्र के मसौढ़ा गांव में रविवार की रात 12 बजे श्रीराम खरवार की 16 वर्षीय पुत्री गिन...