बांका, अगस्त 8 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में बुधवार की देर रात जहरीले सांप के डंसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक डुमरिया गांव के चिनो तांती (60) थे। परिजनों ने बताया कि बुधवार को दिन में वह अपने खेत में फसल देखने गए थे जहां उन्हें बिच्छू ने काट लिया। परिवार के लोग उन्हें तांत्रिक के पास ले गए जहां झाड़-फूंक कराने के बाद वह ठीक हो गए। रात में वह खाना खाकर अपने घर की छत पर सोने चले गए। देर रात जहरीले सांप ने छत पर उनके कान में डंस लिया। सांप के डंसते ही उनकी नींद खुल गई तथा उन्होंने आवाज देकर परिवार के लोगों को जगाया। परिजनों ने वहां पहुंच कर सांप को मार डाला तथा उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने उनका प्राथमिक उपचार किया एवं उनकी स्थिति गंभीर देख उ...