हरदोई, जुलाई 23 -- हरदोई, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल के परिसर में मंगलवार की देर रात में सर्पदंश से बालिका की मौत होने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। यह हंगामा करीब 45 मिनट तक चलता रहा । पुलिस के समझाने पर मामला शांत हुआ। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के पोसनेर गांव निवासी जितेंद्र की आठ वर्षीय पुत्री क्षमा को मंगलवार की शाम को घर के अंदर जहरीले कीड़े ने डस लिया। इसकी जानकारी होने पर परिजन उसे बिलग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां पर कुछ देर तक इलाज चलने के बाद डॉक्टर ने हरदोई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया। यहां पर कुछ ही देर इलाज चलने के बाद बालिका की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने हंगामा काटना शुरु कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी बालिका के इलाज में लापरवाही की गई। यही नहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से...