आजमगढ़, जुलाई 31 -- आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के हैदरपुर खा गांव में बुधवार की शाम को सर्प दंश से बालक की मौत हो गयी। बालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। हैदरपुर खास गांव निवासी 9 वर्षीय दिव्यांशु पुत्र संतोष कन्नौजिया बुधवार की शाम को करीब चार बजे घर के सामने खेल रहा था। परिजनों का कहना है कि वह खेलते समय बगल में कमरे में रखे भूंसे के पास पहुंच गया। वह कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास करने लगा, तभी सांप ने उसके पैर में डस लिया। परिवार के लोग बालक को लेकर बसखारी स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में पहुंचे। वहां से रेफर कर दिये जाने पर परिजन उसे लेकर अंबेडकर नगर जिला अस्पताल पहुंचे थे कि तभी बालक ने दम तोड़ दिया। बालक की मौत की खबर मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। दिव्यांशु दो भाइयों में छोटा था। वह कक्षा तीन का छात्र है। उसका बड़ा भाई 13 व...