प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 5 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। अलग-अलग इलाके में सर्पदंश से बालक, किशोरी और बुजुर्ग की मौत गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, किशोरी के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ही मेडिकल कॉलेज से शव लेकर घर चले गए। उदयपुर थाना क्षेत्र के खानीपुर गांव निवासी जयकरन सिंह का सात वर्षीय इकलौता बेटा शुभम सिंह सोमवार रात सो रहा था। इसी बीच सांप ने उसके पैर में डस लिया। इस दौरान उसकी नींद खुल गई। उसने परिजनों को बताया। कमरे की लाइट जलाई गई तो सांप निकलकर जाते दिखा l इसी बीच बालक अचेत हो गया l परिजन उसे तुरंत सीएचसी सांगीपुर ले गए लेकिन उसकी मौत हो गई थी। सूचना पर एसओ प्रदीप कुमार पहुंचे और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रानीगंज थाना क्षेत्र के सुजहा गांव निवासी नोखेलाल बिंद की 16 वर्षीय बेटी काजल मंगलवार सुबह घर के अंदर कुछ स...