संभल, जुलाई 16 -- रेलवे स्टेशन पर हो रहे कायाकल्प कार्यो का मंगलवार को डिप्टी चीफ इंजीनियर गतिशक्ति मुरादाबाद ने निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही कंपनी ठेकेदार से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन पर चल रहे कार्य की जानकारी ली और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। मंगलवार को डिप्टी चीफ इंजीनियर गतिशक्ति मुरादाबाद विजेता सिंह ने स्टेशन पर हो रहे सौंदर्यीकरण के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने फुट ओवरब्रिज, लिफ्ट, संयुक्त प्रतीक्षालय, शौचालय, स्टेशन के फ्रंट का विकास व सौंदर्यीकरण और प्लेटफॉर्म एक व दो के उच्चीकरण कार्यों को देखा। संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए कि समय रहते कायाकल्प के कार्यों को निपटाया जाए। निर्माण कार्यों में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का ही उपयोग किया जाए। साथ ही कहा कि अगर कायाकल्प...