जौनपुर, सितम्बर 22 -- जौनपुर, संवाददाता। सर्पदंश से होने वाली मौतों पर रोक लगाने के लिए जिले में स्वास्थ्य विभाग व्यापक जनजागरूकता अभियान की शुरुआत किया है। अभियान 19 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक चलाया जाएगा। इसके तहत ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लोगों को सर्पदंश की रोकथाम, प्राथमिक उपचार और समय पर अस्पताल रेफर करने की जानकारी दी जाएगी। अभियान के दौरान नुक्कड़ नाटक, स्कूल आउटरीच प्रोग्राम, लोकगीत और पोस्टर प्रतियोगिताओं के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। सर्पदंश से बच चुके लोगों के अनुभव साझा कर यह बताया जाएगा कि समय पर इलाज और प्राथमिक उपचार से जीवन कैसे बचाया जा सकता है। साथ ही सोशल मीडिया कैंपेन, मास मीडिया प्रचार, रैलियां और वॉकाथन भी आयोजित किए जाएंगे। स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पताल में पोस्टर, पेम्फलेट और चार्ट प्रदर...