मोतिहारी, फरवरी 1 -- मोतिहारी। सर्पदंश से बचाव व इलाज के लिए गांव स्तर पर रिस्पॉन्स टीम बनेगी। टीम को बचाव व सरकारी अस्पताल तक मरीज को पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए गांव स्तर पर रिस्पॉन्स टीम का गठन करने का निर्देश राज्य स्वास्थ्य समिति ने सिविल सर्जन को दिया है। बताते हैं कि सर्पदंश का केस समय पर सरकारी अस्पताल नहीं पहुंचने और ओझा गुणी के चक्कर में हर साल कई लोग जान गंवाते आ रहे हैं। इस पर सरकार ने एक नई योजना बनाई है, जिससे सर्पदंश मरीज समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सकता है। बताते हैं कि सरकार के नई योजना के अनुसार गांव स्तर पर सर्पदंश से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलेगा। लोगों को सर्पदंश से बचाव से लेकर सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधा की जानकारी मिलेगी। सरकारी एंबुलेंस की होगी सुविधा: सरकारी एम्बुलेंस की सुविधा मु...