भभुआ, अगस्त 13 -- सदर अस्पताल से रेफर करने के बाद बीएचयू में कराया था भर्ती छह अगस्त को सांप के डंसने के बाद लाया गया था सदर अस्पताल (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सर्पदंश से पीड़ित एक युवक की इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात मौत हो गई। मृतक 36 वर्षीय योगी राम भभुआ थाना क्षेत्र के कबार गांव निवासी राममूरत राम का पुत्र था। बुधवार को सदर अस्पताल पहुचे जिला पार्षद लल्लू पटेल ने बताया कि छह अगस्त को योगी का सांप ने डंस लिया था। सदर अस्पताल के चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था। परिजन उसे बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराकर इलाज करा रहे थे, जहां उसकी मौत हो गई। नगर परिषद के सभापति बबलू तिवारी भी अस्पताल पहुंचे थे। जिला पार्षद ने बताया कि सदर अस्पताल में शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दि...