आगरा, जुलाई 19 -- सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव तिम्बरपुरनिवासी फरीद शनिवार की सुबह 7 बजे खेत में धान की पौध लगाने जा रहे थे। तभी रास्ते में मेड़ पर सर्प ने उनके बाएं पैर में डस लिया। इससे उनकी हालत बिगड़ गई। वहीं सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नवाब हुल्का निवासी लीलाधर (55) गांव कल्याणपुर में चारा काटने गए थे। तभी खेत पर रास्ते में उन्हें भी सर्प ने डस लिया। दोनों के परिजनों ने गंभीर अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर दोनों का चिकित्सक ने उपचार किया है। दोपहर बाद स्वास्थ्य में लाभ मिलने के बाद उन्हें छुट्टे दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...