पलामू, जून 26 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू प्रमंडल के सबसे बड़े हॉस्पिटल, मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) में जून माह में सर्पदंश पीड़ित होकर 34 मरीज पहुंचे जिन्हे एंटी वेनम दिया गया। जून महीने में सर्पदंश के किसी भी मरीज की एमआरएमसीएच में मौत नहीं हुई है। वर्तमान में एमआर इमरजेंसी में एंटी वेनम की 120 वाइल मौजूद है। एमआरएमसीएच के स्टोर में भी एंटी वेनम की 700 वाइल मौजूद है। मरीजों की संख्या के हिसाब से यह पर्याप्त संख्या है। पलामू जिले के दोनों अनुमंडलीय अस्पताल के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी एंटी वेनम की 1535 वाइल उपलब्ध है। चैनपुर सीएचसी के इंचार्ज डॉ चमन ने बताया कि पिछले एक माह से सर्प दंश का कोई मामला नहीं आया है। अस्पताल में एंटी वेनम की 89 वाइल उपलब्ध है। पाटन सीएचसी के प्रभारी डॉ श्रवण ने बताया कि अस्पत...