कटिहार, जुलाई 27 -- कदवा, एक संवाददाता कदवा अंचल क्षेत्र के भर्री गांव वार्ड संख्या दो निवासी मोहम्मद एनुल के छह वर्षीय पोता मोहम्मद गुलफाम को आजमनगर अंचल क्षेत्र के शीतलपुर पंचायत के फरसा डांगी गांव में शनिवार को दो बजे के करीब खेलने के क्रम में सर्प ने डंस लिया। सर्प के डंसते ही बालक की माता व परिजनों द्वारा बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज लाया गया। बालक को अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में ही बालक की मौत हो गई। अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सक दीपक कुमार द्वारा जांच की गई जिसमें चिकित्सक ने उन्हें पूर्व मृत घोषित कर दिया। दूसरी घटना गोपी नगर पंचायत निवासी 30 वर्षीय महिला चांदनी देवी को भी दिन के लगभग ढाई बजे सांप ने डंस लिया। सांप के डांसते ही सर्पदंश की शिकार महिला चांदनी देवी व उनके पति ने मिलकर सांप को पकड़ कर एक डब्बे में...