भभुआ, अगस्त 14 -- चेनारी, सासाराम व बनारस में इलाज के बाद भी नहीं बची जान सदर अस्पताल के डाक्टर ने किया मृत घोषित, दो माह पहले हुई थी शादी (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अपने घर में सोए एक युवक की मौत सर्पदंश से हो गई। मृतक 22 वर्षीय अनुज पटेल रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के चोरही गांव निवासी लाल बहादुर पटेल का पुत्र था। परिजनों ने बताया कि अनुज बुधवार की रात अपने घर में सोया था। इसी दौरान उसे सांप ने डंस लिया। जब उसकी नींद खुली और सांप को देखा तो उसने टोकरी से उसे ढंक दिया। परिजन उसे चेनारी सीएचसी ले गए। वहां स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर सासाराम अस्पताल ले जाया गया। सासाराम में उपचार से जब उसे राहत नहीं मिली तो परिजन उसे लेकर वाराणसी के लिए रवाना हो गए। लेकिन, रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजन उसे लेकर भभुआ के सदर अस्पताल...