लखीमपुरखीरी, जुलाई 2 -- दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सोमवार को सांप के काटने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक चार वर्षीय बच्चा भी शामिल है। थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव अदलिशपुर निवासी कपिल का चार वर्षीय बेटा अर्पित सोमवार की रात घर के अंदर सो रहा था। ऐसे में उसे सांप ने काट लिया। अर्पित ने पैर में कुछ काटने के बात घरवालों को रात में ही बताई। परिजन अर्पित को पहले भर्राटा गांव में झाड़-फूंक कराई, इसके बाद जिला अस्पताल इलाज के लिए लेकर भागे। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही अर्पित की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी घटना थाना मोहम्मदी क्षेत्र के गांव हरिहरा से है। गांव निवासी 50 वर्षीय महादेव सोमवार की शाम करीब छह बजे अपने खेत की ओर जा रहे थे, रास्ते में सांप ने डस लिया। परिजन महा...