अयोध्या, जुलाई 13 -- अयोध्या,संवाददाता। थाना इनायतनगर के हैरिंग्टनगंज चौकी क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत चिखड़ी के मजरे पिडोरी में जहरीले सांप के काटने से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना के समय बच्चा घर में खेल रहा था। अचानक उसके रोने की आवाज सुनकर परिवार के लोग इकट्ठा हो गए तब जाकर सांप के काटने का पता चला। पता चलते ही चार वर्षीय रोहन के बाबा मनीराम उसे पहले गहनाग बाबा के स्थान पर ले गए। वहां से जवाब मिलने के बाद परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने देखते ही बच्चे को मृत घोषित कर दिया। रोहन के पिता राकेश कुमार मजदूरी के लिए पंजाब में रहते हैं। मनीराम ने बताया कि रोहन उनके बेटे राकेश का एकलौता पुत्र था। इस घटना से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है। मनीराम की खराब सेहत और समय पर उचित चिकित्सा न मिल पाने के कारण बच्चे की जान नहीं...