बक्सर, सितम्बर 18 -- पेज तीन के लिए ----- चक्की, एक संवाददाता। प्रखंड के अरक पूरब टोला में सांप के डंसने से प्रखंड प्रमुख कमलेश प्रसाद के बड़े भाई धनबिहारी प्रसाद की मौत हो गई। वे 55 वर्ष के थे। बताया जाता है कि वे नोएडा में काम करते थे और विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर अपने गांव आए थे। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे घर पर पूजा कर रहे थे। तभी अचानक सांप ने डंस लिया। परिजन आनन-फानन में प्रतापसागर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। धनविहारी प्रसाद के निधन की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि वे मिलनसार और सहज स्वभाव के व्यक्ति थे। उनकी असमय मौत ने सबको गहरे सदमे में डाल दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...