कटिहार, अगस्त 18 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि रविवार की शाम 6 बजे सर्पदंश की शिकार दो मरीज को परिजन द्वारा इलाज के लिए पीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार कर निगरानी में रखा है। जानकारी के अनुसार, कटरिया निवासी धर्मेंद्र रजक का 8 वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार और तीनघरिया गांव निवासी 25 वर्षीय रेखा कुमारी को सांप ने काट लिया। घटना के बाद परिजनों ने तत्काल दोनों को पीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के दौरान शरीर पर सर्पदंश का निशान पाया। चिकित्सक ने बताया कि सांप विषैला नहीं था, जिस कारण दोनों मरीज खतरे से बाहर हैं। फिलहाल उन्हें 'वेट एंड वॉच पर रखा गया है और स्वास्थ्यकर्मी लगातार निगरानी कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...