मिर्जापुर, सितम्बर 14 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र के बसेवरा गांव में गंगा तट पर स्थित मांझी बस्ती में बीती रात सर्पदंश से खूंटे से बंधी गर्भवती गाय और डेढ़ साल की बछिया ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। गोपालक कामता प्रसाद मांझी ने बताया कि टार्च जलाने पर कोबरा नाग दिखाई पड़ा। वह गाय के पास ही दस मिनट तक फुफकारता रहा। ग्रामीणों के शोर मचाने पर पास के ही बाजरे के खेत में चला गया। गोपालक ने बताया कि बीती रात नौ बजे गाय के पास ही फन फैलाए कोबरा प्रजाति का नाग दिखाई पड़ा। खूंटे से बंधी गाय और बछिया ने दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था। निजी चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। गोपालक ने बताया कि राजकीय पशु चिकित्सालय हरगढ़ के चिकित्सकों से गाय व बछिया का पोस्टमार्टम कराने के लिए संपर्क किया गया, रविवार की छुट्टी होने का हवाला देक...