अमरोहा, सितम्बर 20 -- मंडी धनौरा। खेत में कृषि कार्य करने गई महिला को जहरीले सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव कैसरा निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य बाबू सैनी की 48 वर्षीय पत्नी वीरवती शुक्रवार को खेत में काम कर रही थी। तभी उन्हें अचानक अचानक सांप ने डस लिया। परिजनों ने तुरंत उपचार भी दिलाया, लेकिन कुछ ही समय बाद मौत हो गई। बताया जाता है कि कृषि कार्य करते वक्त अचानक उनका पैर वहां से गुजर रहे सांप पर जा पड़ा और जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया। परिवार में कोहराम मचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...