बिजनौर, अक्टूबर 10 -- क्षेत्र के गांव मुकंदपुर राजमल निवासी विक्की 35 वर्ष को जहरीले सांप ने काट लिया। परिजन विक्की को झाड़फूंक वालों के पास ले गए। आराम न मिलने पर तीन दिन बाद बिजनौर अस्पताल ले जाते समय विक्की की मौत हो गई। क्षेत्र के गांव मुकंदपुर राजमल निवासी विक्की तीन दिन पहले मौजा विजयपुर के पास गन्ने की फसल देखने गया था। वहां पर उसके पैर में सांप ने काट लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसको झाड़फूंक वालों के पास ले गए। परिजन दो दिन तक गंभीर अवस्था में झाड़फूंक वालों के यहां चक्कर लगाते रहे। गुरुवार को परिजन गंभीर अवस्था में उसको बिजनौर के अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने विक्की को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा गया। मृतक चार भाई बहन में सबसे छोटा था। परिवार में पत्नी और दो लड़के हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक मृदुल कुमार...