अमरोहा, अगस्त 21 -- जहरीले सांपों के डसने से मौतों का सिलसिला जारी है। सर्पदंश से जिले में एक और किसान की मौत का चौकाने वाला मामला सामने आया है। डसने के बाद परिजन झाड़ फूंक और टोटकों के चक्कर में उलझे रहे और धीरे-धीरे शरीर में फैलता गया जहर आखिर में किसान की जान लील गया। मौत को लेकर अब पछतावा कर रहे परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है। मामला नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव आलमपुरी का है। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले करीब 45 वर्षीय किसान रणवीर सिंह यादव दो दिन पूर्व अपने घर की सफाई कर रहे थे। बारिश के कारण आंगन में घास उग आई थी। उसी दौरान झाड़ियों से निकलकर बाहर आए सांप ने उनके हाथ में डस लिया। देखते ही देखते हाथ नीला होने लगा, घबराए परिजनों ने उन्हें सांप के काटने पर झाड़ फूंक करने वाले को दिखाया तो उसने रस्सी से बंद लगाकर...