समस्तीपुर, अक्टूबर 5 -- उजियारपुर। प्रखंड के रामचंद्रपुर अंधैल पंचायत के वार्ड संख्या 9 निवासी प्रमोद सहनी के पुत्र सोनू कुमार (14) की मौत शनिवार की देर रात सर्पदंश से हो गई। घटना के संबंध में बताया गया है कि उक्त सोनू कुछ दिनों से अपने बूआ के यहां गावपुर गांव में रहता था। शनिवार की शाम वह खेल रहा था। इसी दौरान किसी विषैले सांप ने उसे डस लिया। इसके बाद परिजन किशोर को समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज करवाने ले गये। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। मौत के बाद परिजनों के चीत्कार से मुहल्ले का माहौल गमगीन हो गया। बता दें कि कुछ माह पूर्व ही प्रमोद सहनी के छोटे पुत्र मोनू कुमार (10) की मौत चंदौली चौर में एक पानी से भरे गड्ढे में डूबने से हो गई थी। इस तरह कुछ ही माह के अंतराल पर प्रमोद सहनी की दो संतान की मौत होने से...