गंगापार, अगस्त 31 -- कौंधियारा थाना क्षेत्र के जोखनई गांव में रविवार की आधी रात सर्पदंश की एक दर्दनाक घटना हुई, जिसमें एक किशोर की मौत हो गई। अचानक हुए इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार, जहरीले सांप के डसने से 17 वर्षीय किशोर शिव गंगा पुत्र तेरशू लाल की मौत हो गई। गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाला यह किशोर मेहनत-मजदूरी करके घर का सहारा बना हुआ था। पांच भाई -बहनों में चौथे नंबर का यह लड़का जिम्मेदार और मेहनती स्वभाव का था, जिसकी असमय मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं। शनिवार की रात वह अपने कच्चे मकान के दरवाजे के पास जमीन पर सो रहा था। पास ही उसकी मां बिट्टन देवी और भतीजी प्रिया भी सोई हुई थीं। आधी रात करीब 12 बजे अचानक जहरीले सांप ने पहले उसके कान पर काट लिया। दर्द से तड़पते ह...