बलिया, सितम्बर 17 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। पशुओं के लिए खोप से भूसा निकालते समय मंगलवार की देर शाम सांप ने किशोर को डंस लिया। जानकारी होने पर परिजन उसे सीएचसी पर लेकर पहुंचे जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव-घर में मातम पसर गया। इलाके के भोजपुरवा निवासी श्रीभगवान यादव का 14 वर्षीय पुत्र मनीष खोप में रखा गया भूसा निकाल रहा था। इसी बीच उसको सांप ने डंस लिया। चूंकि भोजपुरवा सरयू नदी के बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है लिहाजा परिजन किशोर को नाव लेकर पर्वतपुर पहुंचे और फिर वहां से सीएचसी बांसडीह पर पहुंचाया। लोगों का कहना है कि बाढ़ के चलते नाव से किशोर को अस्पताल तक पहुंचाने में करीब डेढ़ से दो घंटे का समय लग गया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर मोटरवोट होती तो किशोर को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सकता था। ऐसे मे...