सोनभद्र, जुलाई 30 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के विलासपुर गांव में मंगलवार की रात सर्पदंश से एक किशोरी की मौत हो गई। वह अपने घर में चारपाई पर सो रही थी, इसी दौरान सर्प ने उसे डस लिया। विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के विलासपुर गांव निवासी 15 वर्षीय दुर्गा कुमारी पुत्री प्रदीप कुमार गुप्ता मंगलवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में चारपाई पर सोने के लिए चली गई। वह चारपाई पर सो रही थी कि रात लगभग एक बजे उसे किसी जहरीले सर्प ने उसके पैर में डस लिया। सर्प डसने के कुछ देर बाद किशोरी की हालत बिगड़ने लगी, तो परिजनों को इसकी जानकारी हुई। परिजन उसे झाड़ फूंक कराने के लिए ले गए। जब किशोरी की हालत और बिगड़ने लगी तो परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी पहुंचे। दुद्धी अस्पताल में डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक इ...