मैनपुरी, जुलाई 30 -- पिछले तीन सालों से एक ही परिवार के लोगों पर सांप हमला कर रहे हैं। सांप ने पहले चाचा, भतीजे की जान ली और अब मां, बेटी को डस लिया। अस्पताल में मां की मौत हो गई और बेटी जीवन और मौत से जूझ रही है। दो दिन पूर्व कस्बा निवासी गफ्फार के परिवार की 35 वर्षीय महिला आसमा और उसकी दो वर्ष की बेटी घर के कमरे में लकड़ी के तख्त पर सोए हुए थे। सुबह चार बजे के करीब उन्हें जहरीले सर्प ने डस लिया। आसमा को गर्दन में और उसकी दो वर्ष की बेटी की पीठ में डंसा। जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों ने दोनों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया। जहां गुरुवार की सुबह आसमा की मौत हो गई। परी की सांसे भी थम गई। लेकिन कुछ ही देर बाद डॉक्टरों ने परी की मौत न होने की बात कही और उसे वेंटिलेटर पर ले लिया। देर रात तक परी को बचाने के लिए मेडिकल कॉलेज के डॉक्...