समस्तीपुर, जुलाई 15 -- विभूतिपुर। प्रखंड क्षेत्र के महिषी पंचायत वार्ड 6 निवासी सह ग्राम कचहरी के उपसरपंच रोहित राय (45) की मौत रविवार की रात्रि सर्पदंश से हो गई। वे रामजी राय के पुत्र थे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की रात्रि में रोहित को विषैला सांप ने डंस लिया। झाड़ फूंक करवाने के बाद देर रात खाना खाकर सोने गये। इसी बीच पेट में दर्द शुरू हुआ। परिजन उसे ईलाज के लिए दलसिंहसराय ले गए जहां से चिकित्सकों ने समस्तीपुर रेफर कर दिया। समस्तीपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। रोहित वर्तमान में महिषी ग्राम कचहरी का उपसरपंच था और ट्रैक्टर चलाकर जीवन यापन करता था। वहीं रोहित की मौत की सूचना मिलते ही पत्नी सुनीता देवी, पुत्र अमित कुमार, सुमित कुमार, मिथिलेश कुमार एवं एक पुत्री चांदनी कुमारी व परिजनों का रो रो कर बुरा...