बगहा, सितम्बर 25 -- बेतिया, हिसं। योगपट्टी के पटखौली रामपुरवा गांव निवासी मंजूर आलम की पुत्री हसीना खातून (14) व इनरवा के ख़ामिहा गांव निवासी किसान दीना पटेल (60) की मौत सर्पदंश की वजह से हो गई है । हसीना खातून को मंगलवार की रात सांप ने काटा था जबकि दीना पटेल को बुधवार की सुबह में । गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. दिवाकांत मिश्रा ने बताया कि हसीना खातून को मंगलवार की रात अस्पताल लाया गया था। बुधवार की सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वही इनरवा के ख़ामिहा गांव निवासी दीना पटेल को उनके परिजन बुधवार की सुबह 11 बजे अस्पताल लेकर पहुंचे तो उनकी मौत हो चुकी थी । मृतक दीना के बेटे भोला पटेल ने बताया कि उसके पिता सुबह 9 बजे खेत में लगी फसल को देखने गए थे । उसी दौरान उन्हें अचानक सांप ने डस लिया । वे घर पहुंचे और घटना की जानकारी द...