गढ़वा, जुलाई 18 -- धुरकी। थाना अंतर्गत अलग-अलग गांवों में सर्पदंश की घटना में दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई है। घटना बुधवार रात की है। मृतकों में थानांतर्गत गनियारी कला उर्फ पाटपानी कोरहटी टोले निवासी नरेश भुइयां का 8 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार और टाटीदीरी निवासी अखिलेश भुइयां की 12 वर्षीया बेटी बिनु कुमारी शामिल हैं। परिजनों ने बताया कि बच्चे घर में फर्श पर सोए थे। उसी क्रम में सांप ने डंस लिया। सूचना पाकर विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव और झामुमो युवा नेता धीरेंद्र कुमार यादव गनियारी कला उर्फ फाटपानी पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने घटना पर दुख जताया। उन्होंने परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। मौके पर मुखिया शंभू प्रसाद गुप्ता, रामजीवन यादव, कामेश्वर सिंह, भूखन राम, रामदास भुइयां सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी ...