प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 5 -- दिलीपपुर थाना क्षेत्र के नजियापुर निवासी राकेश कुमार यादव का 14 वर्षीय पुत्र मोनू 10 दिन पूर्व रात लगभग साढ़े 10 बजे खाना खाने के बाद कमरे में बेड पर सोने चला। इसी दौरान पहले से बेड पर मौजूद जहरीले सांप ने उसे डस लिया। जानकारी पर परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले आए। वहां से उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया। गुरुवार सुबह इलाज के दौरान उसकी सांसें थम गईं। देर शाम बेलखरनाथ धाम सई घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...