रांची, जून 23 -- रांची, संवाददाता। सर्पदंश (सांप के काटने की घटनाएं) के मामले हर समय देखने को मिल जाएंगे। लेकिन बरसात के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी इलाकों में भी लोग इसके शिकार बन जाते हैं। मानसून में इस तरह की घटनाएं बढ़ भी जाती हैं। रांची स्थित रिम्स में इस साल अप्रैल से 10 जून तक सर्पदंश के 43 मामले सामने आए हैं। इनमें अप्रैल में चार, मई में 26 और जून के पहले 10 दिनों में 13 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ये आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं कि मानसून की शुरुआत के साथ ही सांप के काटने का खतरा बढ़ जाता है। खासकर खेतों, बगीचों या कच्चे इलाकों में काम करने वाले लोग अधिक खतरे में रहते हैं। मामले बढ़ने के कारण विशेषज्ञों के अनुसार, बारिश के दौरान सांप के बिलों में पानी भर जाता है। इससे सांप बाहर निकल आते ...