बलिया, अक्टूबर 8 -- बलिया। सर्पदंश न्यूनीकरण कार्यक्रम के तहत मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में बुधवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। शुभारंभ सीएमओ डॉ.संजीवन वर्मन ने किया। कार्यशाला प्रशिक्षण में जिले के 50 चिकित्साधिकारियों ने प्रतिभा किया। राहत आयुक्त भानू चंद्र गोस्वामी ने सर्पदंश के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिकित्सकों को वैज्ञानिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने पर जोर दिया। सर्पदंश कंसल्टेंट काव्या शर्मा ने प्रशिक्षण की रूपरेखा और तकनीकी के बारे में जानकारी दी। सर्पदंश के क्लिनिकल प्रबंधन पर जानकारी देते हुए डॉ. सुनील चन्द्रा तथा डॉ आमिर इम्तियाज ने बताया कि चिकित्सकों के लिए यह जरूरी है कि वह सर्पदंश के मामलों में त्वरित निर्णय लें और इलाज की दिशा में शीघ्र कदम उठाये। डॉ. दिग्विजय सिंह तथा डॉ अतुलेन्द्र दत्त बागी...