प्रयागराज, अगस्त 19 -- सर्पदंश के शिकार आठ वर्षीय दिवस ने मंगलवार को एसआरएन अस्पताल में दम तोड़ दिया। सहसो के चंदरपुर उर्फ बसमहुआ के रहने वाले दिवस को 15 अगस्त के दिन दोपहर में सांप ने पैर में डस लिया था। परिजन उसे एसआरएन अस्पताल लेकर आए, जहां चार दिनों से इलाज चल रहा था। होश न आने पर वेंटिलेटर पर रखा गया। मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया। दिवस के पिता राम अनुज का पहले ही निधन हो चुका है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंची दिवस की मां, बड़ा भाई अनीश, बहन रूबी और चांदनी रो-रोकर बेहाल थे। पोस्टमार्टम के बाद दिवस के शव को लेकर परिजन घर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...