प्रयागराज, अक्टूबर 9 -- राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने सर्पदंश के बढ़ते मामलों पर जिले के अफसरों को तत्काल कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए चिकित्सकों को वैज्ञानिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण देना चाहिए। वर्चुअल बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा भी मौजूद रहे। संगम सभागार में हुए प्रशिक्षण में पहले दिन पहले बैच में जिले के 30 चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया। राज्य स्तर पर प्रबंधक कार्मिक शांतनु द्विवेदी ने समन्वय का दायित्व संभाला। सर्पदंश कंसल्टेंट काव्या शर्मा ने प्रशिक्षण की रूपरेखा तकनीकी विषय वस्तु तैयार की। सर्पदंश के क्लीनिकल प्रबंधन पर जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सकों के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि वे सर्पदंश के मामलों में त्वरित निर्णय लें व इलाज की दिशा में शीघ्र कदम उठाएं। मास्टर ट्रेनर डॉ. रवि कुमार, ड...