कुशीनगर, अक्टूबर 10 -- कुशीनगर। सर्पदंश न्यूनीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला पंचायत सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में जनपद के 50 चिकित्साधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन एडीएम वैभव मिश्रा व सीएमओ डॉ. चंद्र प्रकाश ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। कार्यशाला में राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने सर्पदंश के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिकित्सकों को वैज्ञानिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने पर जोर दिया। राज्य स्तर पर प्रबंधक कार्मिक शांतनु द्विवेदी ने समन्वय का दायित्व संभाला। सर्पदंश कंसल्टेंट काव्या शर्मा ने प्रशिक्षण की रूपरेखा तकनीकी विषय वस्तु तैयार किया। सर्पदंश के क्लिनिकल प्रबंधन पर जानकारी देते हुए डॉ. बलराम दत्त शर्मा व डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि चिकित्सकों के लिए यह अत्यंत ...